Dhanbad News: ब्लॉक दो क्षेत्र के जमुनिया नदी के किनारे केशरगढ़ सी पैच (चमगादड़) में चौथे दिन रविवार को भी बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य जारी रखा. वहीं एनडीआरएफ की टीम ने परेशानियों को लेकर दूसरे दिन भी काम नहीं किया. रविवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, पर मुआयना कर लौट गयी. इधर, बीसीसीएल की टीम ने मुहाने के पास के एक बड़े चट्टान को हटाने का काम जारी रखा. इस बीच मलवा हटाने के लिए साइट पर लगाया गया पेलोडर खराब हो गया. सोमवार को इसको मरम्मत की बात कही गयी. देर शाम तक अभियान चलाने के बाद टीम लौट गयी. अभियान को लेकर रेस्क्यू टीम के सुपरिटेंडेंट पीआर मुखर्जी ने कहा कि प्रशासन व प्रबंधन के आदेशानुसार मुहाने को चौड़ा किया जा रहा है, ताकि एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू में असुविधा ना हो. रेस्क्यू स्थल पर ब्लॉक दो क्षेत्र के जीएम जीसी साहा, एजीएम कुमार रंजीव, पीओ टीएस चौहान, मैनेजर रणविजय सिंह, सिक्योरिटी नोडल इंचार्ज राजीव रंजन, सेफ्टी अधिकारी सुरेश प्रजापति आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें