Dhanbad News : रात नौ बजे जारी होगा अगले दिन सुबह पांच से दोपहर दो बजे तक की ट्रेनों का आरक्षण चार्ट

यह बदलाव यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना पहले से तय करने और टिकट की स्थिति की जानकारी समय रहते प्राप्त करने में सहायक होगा.

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 3, 2025 1:28 AM
an image

धनबाद. रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के आरक्षण चार्ट जारी करने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया है. अब सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे तक चलने वाली ट्रेनों का प्रथम आरक्षण चार्ट एक दिन पहले रात नौ बजे ही जारी कर दिया जायेगा. वहीं, दोपहर दो बजे से रात 11:59 बजे और रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चलने वाली ट्रेनों के लिए प्रथम चार्ट यात्रा से आठ घंटे पूर्व जारी होगा. हालांकि, दूसरे आरक्षण चार्ट की वर्तमान व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह बदलाव यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना पहले से तय करने और टिकट की स्थिति की जानकारी समय रहते प्राप्त करने में सहायक होगा. रेलवे बोर्ड के निदेशक (यात्री विपणन समन्वय) प्रवीण कुमार द्वारा सभी जोनल रेलवे को इस संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं. बोर्ड ने कहा कि यह व्यवस्था करंट बुकिंग को अधिकतम करने और यात्रियों को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से की गई है. यह बदलाव यात्रियों को यात्रा की तैयारी या उसमें बदलाव के लिए अधिक समय प्रदान करेगा और आपाधापी की स्थिति को भी कम करेगा.

धनबाद-उधना स्पेशल की बुकिंग शुरू

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version