Dhanbad News : सिंदरी बिरसा उद्यान परिसर में नक्सबाड़ी आंदोलन के प्रणेता चारू मजूमदार का शहादत पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य पूर्व विधायक आनंद महतो ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि सत्ता के इस बेलगाम केंद्रीकरण के साथ-साथ सांप्रदायिक ध्रुवीकरण में अभूतपूर्व बढ़ोतरी और घृणा का व्यापक प्रसार हो रहा है. उन्होंने कहा कि चारू मजूमदार से सीखते हुए एक बार फिर अपने संचित ऐतिहासिक संसाधनों का गहन अध्ययन और फासीवादी षड्यंत्र को विफल करने के लिए आमजन को क्रांतिकारी पहल करने की जरूरत है. मौके पर राजीव मुखर्जी, विमल कुमार, दशरथ ठाकुर, सागर मंडल, जीतू सिंह,ओमप्रकाश राम, राजू बाउरी, शुभम सिंह, राजेश मुखर्जी, मिथुन धीवर, जेपी सिंह, टिंकू यादव, किशोर प्रसाद, निमाई दे, राजू खान, सुमित कुमार, बिजय राम, दुर्गा ठाकुर, शुभम कुमार, विपुल कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें