Dhanbad News: राइजिंग पाइपलाइन की हुई मरम्मत, जलापूर्ति आज से
मैथन-धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना के तहत राइजिंग पाइपलाइन की मेंटेनेंस का काम गुरुवार की रात पूरा कर लिया गया. इसके बाद स्टीलगेट जलमीनार से तीसरे दिन जलापूर्ति हुई. अन्य से आज छोड़ा जायेगा पानी.
By ASHOK KUMAR | April 12, 2025 1:30 AM
धनबाद.
मैथन-धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना के तहत राइजिंग पाइपलाइन की मेंटेनेंस का काम गुरुवार की रात पूरा कर लिया गया. शुक्रवार को मैथन स्थित इंटकवेल का मोटर शुरू किया गया. वहीं शाम तक धनबाद के भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी पहुंचने लगा है. शुक्रवार को तीसरे दिन स्टीलगेट जलमीनार से पानी छोड़ा गया. ऐसे में लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, अन्य 18 जलमीनारों से शनिवार को पानी छोड़ा जायेगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार की शाम तीन बजे ट्रीटमेंट प्लांट में रॉ वाटर पहुंचने लगा. बुधवार को पानी की कमी के कारण स्टीलगेट जलमीनार से पानी नहीं छोड़ा जा सका था, ऐसे में पानी पहुंचते ही ट्रीटमेंट के बाद स्टीलगेट जलमीनार से जलापूर्ति की गयी. प्लांट में रॉ वाटर के ट्रीटमेंट का काम जारी है. शुक्रवार देर रात तक सभी जलमीनारों को भरा जायेगा. शनिवार की सुबह सभी जलमीनारों से नियमित रूप से पानी छोड़ा जायेगा. शहर में लगातार दो दिन से जलापूर्ति ठप होने से कई इलाकों में लोग पानी के लिए तरस गये. लोगों ने बोतलबंद पानी खरीद कर काम चलाया. वहीं कुछ जगहों में लोगों ने चापाकल के पानी से अपनी प्यास बुझायी.
मेंटेनेंस के लिए पेयजल विभाग ने लिया था शटडाउन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .