Dhanbad News: संत एंथोनी चर्च में 50 बच्चों का दृढ़ीकरण संस्कार
संत एंथोनी चर्च जमशेदपुर से आये बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने बच्चों को पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण कराया.
By ASHOK KUMAR | April 28, 2025 1:15 AM
धनबाद.
आ पवित्र आत्मा मेरे दिल में आ, मेरे जीवन को तू ही चला.. मधुर गीत से संत एंथोनी चर्च परिसर गूंज उठा. मौका था पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार का. रविवार की सुबह सात बजे संत एंथोनी चर्च में दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. सात महानतम संस्कारों- बपतिस्मा (जन्म के साथ नामकरण), पाप स्वीकार, परम प्रसाद, दृढ़ीकरण, विवाह, बुलाहट (पुरोहित अभिषेक) तथा अंतमलन (मृत्यु के पश्चात) में से दृढ़ीकरण एक पवित्र संस्कार है, जिसे 50 बच्चे-बच्चियों ने ग्रहण किया. दृढ़ीकरण संस्कार जमशेदपुर से आये बिशप तेलेस्फोर बिलुंग द्वारा दिया गया. सभी बच्चों ने सफेद वस्त्र पहनकर संस्कार ग्रहण किया. इसके बाद बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने बच्चों को दृढ़ीकरण प्रमाण पत्र दिया.
इन्होंने ग्रहण किया संस्कार
प्रवेश नृत्य से हुआ चर्च में आगमन
दी गयी थी बाइबल की शिक्षा
दृढ़ीकरण संस्कार देने से पूर्व बच्चों को मिशनरीज आफ चैरिटी की सिस्टर अनूपा एवं बरटीला ने विशेष प्रकार की बाइबल की शिक्षा देकर तैयार किया था. दृढीकरण संस्कार एक अभिषेक है, जिसे ग्रहण कर ईसाई धर्मावलंबी अपने विश्वास में मजबूत एवं दृढ़ हो जाते हैं. इय संस्कार धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष द्वारा दिया जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिशिर प्रभात तिर्की, इटवा टूटी, अनूप दत्ता, जॉन कैंप आदि का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .