Dhanbad News: इसीएल मुगमा क्षेत्र के कुमारधुबी कोलियरी कार्यालय में मंगलवार को 15 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ने कोलियरी अभिकर्ता से वार्ता की. मांगों में कुमारधुबी कोलियरी में उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने, खदान में वेंटिलेशन में सुधार, प्रोमोशन, आवासों की मरम्मत, बिजली व पानी की आपूर्ति में सुधार, सहायक प्रबंधक का खदान में जाना सुनिश्चित करने, महिलाओं के लिए अलग से पंखा सहित रेस्ट रूम, साफ सुथरा शौचालय, कैंटीन व पुरुषों के लिए रेस्ट रूम आदि शामिल है. अभिकर्ता दिलीप राय ने मांगों पर पहल करने का आश्वासन दिया. वार्ता में प्रबंधक एसके दास, पीएम मो दानिश, यूनियन से शशि भूषण तिवारी, जेपी यादव, दुर्गा दास, बिजेंद्र शर्मा, सत्येंद्र कुमार, अजय कुमार, राजीव यादव, अजीत पांडेय, विजय सिंह, हिमांशु पांडेय आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें