Dhanbad News : राकोमयू ने मजदूरों की 25 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम राजकुमार अग्रवाल से वार्ता की. इस दौरान यूनियन के महामंत्री एके झा उपस्थित थे. कहा कि अवैध खनन से कतरी व तेतुलिया नदी का पानी खदान में घुसने से वेस्ट मुदीडीह में उत्पादन प्रभावित हो रहा है. इस पर अंकुश लगाये. कर्मियों के आवासों की मरम्मत, वेलफेयर के पैसा का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा. जीएम ने मांगों पर पहल करने का आश्वासन दिया. मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अशोक कुमार, राणा एसके सिंह, एकेडब्ल्युएमसी पीओ मोहन मुरारी के अलावा यूनियन के उपाध्यक्ष रामप्रीत प्रसाद यादव, क्षेत्रीय सचिव रामचंद्र पासवान, शकील अहमद, सत्यनारायण चौहान, विमलेश चौबे, रणधीर सिंह, पंकज सिंह, सुरेश लाल, पुष्पा धोबी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें