Road Accident: सिक्किम में 100 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी, IIT ISM धनबाद के 10 स्टूडेंट्स घायल

Road Accident: सिक्किम में 100 फीट गहरी खाई में गाड़ी असंतुलित होकर गिर गयी. इससे आईआईटी आईएसएम धनबाद के 10 स्टूडेंट्स घायल हो गए. इसमें ड्राइवर भी घायल हो गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. होली की छुट्टी में छात्र-छात्राएं घूमने सिक्किम गए थे.

By Guru Swarup Mishra | March 16, 2025 7:03 PM
an image

Road Accident: धनबाद-आईआईटी आईएसएम धनबाद के एमबीए प्रथम वर्ष के 10 विद्यार्थी 14 मार्च की रात सिक्किम में हुए सड़क हादसे में घायल हो गए. घायलों में तीन को गंभीर चोटें आयी हैं. इन्हें गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का इलाज मंगन के एक स्थानीय अस्पताल में किया गया. यह सड़क हादसा उत्तर सिक्किम के मंगन जिले के पेक्शेप क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार की रात को हुआ.

होली की छुट्टी में घूमने गए थे सिक्किम


आईआईटी आईएसएम धनबाद के छह छात्र और चार छात्राएं एक वाहन से लाचुंग से गंगटोक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान गाड़ी रात करीब 9:30 बजे असंतुलित होकर लगभग 100 फीट गहरी खाई में गिर गयी. इससे 10 छात्र घायल हो गए. हादसे में ड्राइवर भी घायल हो गया. संस्थान के अनुसार ये सभी विद्यार्थी आईआईटी आईएसएम के एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं और होली की चार दिनों (13 से 16 मार्च) की छुट्टियों में सिक्किम घूमने गए थे.

छात्रों के संपर्क में है संस्थान


आईआईटी आईएसएम प्रबंधन को इस हादसे की जानकारी शनिवार को सिक्किम के मीडिया में चल रही खबरों से मिली. संस्थान के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर ने बताया कि घायल विद्यार्थियों की जानकारी सिक्किम पुलिस की मदद से प्राप्त कर ली गयी है. सभी विद्यार्थी दक्षिण भारतर से हैं. घायल लड़के आईआईटी आईएसएम के अंबर हॉस्टल में रहते हैं, जबकि छात्राएं रोजलीन हॉस्टल की हैं. संस्थान प्रशासन घायल विद्यार्थियों के संपर्क में है और सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.

अभिभावकों को दी गयी है सूचना


सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही आईआईटी आईएसएम प्रबंधन ने घायल विद्यार्थियों के अभिभावकों को सूचना दे दी है. यह सूचना दोनों हॉस्टलों के वार्डन द्वारा दी गई है. संस्थान प्रशासन ने यह जांच शुरू कर दी है कि छात्र किन परिस्थितियों में सिक्किम घूमने गये थे. बताया जा रहा है कि ये सभी विद्यार्थी अपने-अपने वार्डन को सूचना दिये बगैर सिक्किम गए थे. इस कारण उनके वापस लौटने के बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की इसी हफ्ते हो सकती है धरती पर वापसी, फ्लोरिडा के तट पर होगी लैंडिंग

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version