Dhanbad News : पिट वाटर के लिए बागडिगी पुल के समीप किया सड़क जाम

Dhanbad News : पिट वाटर के लिए बागडिगी पुल के समीप किया सड़क जाम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 24, 2025 9:24 PM
feature

Dhanbad News : पिट वाटर की आपूर्ति को लेकर डीवाइएफआइ लोदना क्षेत्रीय कमेटी के बैनर तले ग्रामीणों ने शनिवार को बागडिगी पुल के समीप सड़क जाम कर दिया. इस दौरान सभी धरना पर बैठ गये. सड़क जाम से जयरामपुर देवप्रभा आउटसोर्सिंग से एनटी-एसटी नौ नंबर साइडिंग की कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप हो गयी. ग्रामीणों ने बारूद वाहन व पेट्रोल टैंकर को रोक दिया. उससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर सीआइएसएफ व लाेदना काेलियरी प्रबंधक एस शील मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी. जाम होने के पांच घंटे बाद वरीय प्रबंधन से ग्रामीणों की वार्ता हुई. क्षेत्र में पिट वाटर सुचारू रूप से देने व पाइप लाइन बिछाने के लिखित आश्वासन पर आंदोलन समाप्त हुआ.

प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप

इस दौरान ग्रामीण मो नौशाद ने बताया कि विगत नौ फरवरी को पिट वाटर की समस्या को लेकर आर्थिक नाकेबंदी की गयी थी. प्रबंधन ने वार्ता कर एक माह के अंदर नयी पाइप लाइन बिछाकर पानी आपूर्ति करने का आश्वासन दिया था. मगर छह इंच की पाइप आने के बाद भी कनेक्शन नहीं किया गया. मौके पर मो सगीर आलम, रियाज अंसारी, मनोहर, उमेश पासवान, कार्तिक गोराईं, राजू गोराईं, दीपक पासवान, भोला माली, हेमंत बाउरी, पप्पू पासवान, नौशाद, अकबर, बीरबल, खदीजा बेगम, रेहाना, शकीना खातून, कारी देवी, मौसी खातून, रोशन खान आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version