Dhanbad News : पिट वाटर की आपूर्ति को लेकर डीवाइएफआइ लोदना क्षेत्रीय कमेटी के बैनर तले ग्रामीणों ने शनिवार को बागडिगी पुल के समीप सड़क जाम कर दिया. इस दौरान सभी धरना पर बैठ गये. सड़क जाम से जयरामपुर देवप्रभा आउटसोर्सिंग से एनटी-एसटी नौ नंबर साइडिंग की कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप हो गयी. ग्रामीणों ने बारूद वाहन व पेट्रोल टैंकर को रोक दिया. उससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर सीआइएसएफ व लाेदना काेलियरी प्रबंधक एस शील मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी. जाम होने के पांच घंटे बाद वरीय प्रबंधन से ग्रामीणों की वार्ता हुई. क्षेत्र में पिट वाटर सुचारू रूप से देने व पाइप लाइन बिछाने के लिखित आश्वासन पर आंदोलन समाप्त हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें