कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए रोगी कल्याण समिति की पहली बैठक छह जून को होगी. समिति की अध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष शारदा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी धनबाद जिले के विधायक समेत 18 सदस्य सम्मिलित होंगे. सदर अस्पताल परिसर में होने वाली बैठक के संबंध में सभी सदस्यों को सूचित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. बता दें कि सदर अस्पताल के संचालन के लिए बनी रोगी कल्याण समिति का निबंधन नहीं होने के कारण अबतक समिति की गवर्निंग बॉडी की एक भी बैठक नहीं हो पायी थी. ऐसे में अस्पताल से जुड़े कई कार्य लंबित हैं. खास कर आयुष्मान से अस्पताल को प्राप्त हुई लगभग 85 लाख रुपये का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें