Dhanbad News: सदर अस्पताल को मिले कई नये डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज में एक का पदस्थापन

स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों व सदर अस्पतालों में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की बड़ी नियुक्ति की गयी.

By ASHOK KUMAR | July 15, 2025 1:03 AM
an image

धनबाद.

राज्य सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से सोमवार को राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों व सदर अस्पतालों में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की बड़ी नियुक्ति की गयी. इसके तहत धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) व सदर अस्पताल को कई एमडी व एमएस विशेषज्ञ डॉक्टर मिले हैं, जो राज्य के अलग-अलग मेडिकल संस्थानों से आये हैं. सदर अस्पताल धनबाद में जिन प्रमुख डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है, उनमें डॉ सुलक्षणा शेखर, डॉ सुमिता कुमारी, डॉ सनी कुमार गुप्ता, डॉ सौम्या, डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा आदि शामिल हैं. वहीं एसएनएमएमसीएच में डॉ प्रतिभा आनंद की नियुक्ति हुई, जो इससे पहले दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से आयी हैं.

धनबाद से कई डॉक्टर हुए स्थानांतरित

उधर, धनबाद से स्थानांतरित होकर अन्य जिलों में सेवा देने वाले डॉक्टरों में डॉ शुभम मैत्रा, डॉ समीन एहतेशाम, डॉ मनीषा सिंह, डॉ मो रिजवान फारुकी, डॉ मंतोष कुमार, डॉ आनंद कुमार मांझी, डॉ अमित कुमार, डॉ अरविंदन डी, डॉ नेहा चक्रवर्ती, डॉ चंचला, डॉ विद्या शिवा लक्ष्मी, डॉ आर शनमुगा प्रियम, डॉ गगन हेंब्रम, डॉ पल्लवी आदि शामिल हैं. इन नियुक्तियों में रिम्स, एमजीएम जमशेदपुर, पलामू व हजारीबाग जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से आये कई विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं. इनमें से कई डॉक्टर अब एसएनएमएमसीएच की जगह सदर अस्पताल, धनबाद में सेवा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version