Dhanbad News: कल से ड्रेस कोड में नजर आयेंगे सदर अस्पताल के कर्मी

Dhanbad News: कर्मियों के बीच ड्रेस का वितरण करेंगी जिला परिषद अध्यक्ष

By OM PRAKASH RAWANI | June 8, 2025 1:29 AM
feature

Dhanbad News: कर्मियों के बीच ड्रेस का वितरण करेंगी जिला परिषद अध्यक्ष Dhanbad News: धनबाद सदर अस्पताल के कर्मी सोमवार से ड्रेस कोड में नजर आयेंगे. अलग-अलग विभागों में कार्यरत कर्मियों के लिए विभिन्न रंगों का ड्रेस कोड तय किया गया है. सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह कर्मियों के बीच ड्रेस का वितरण करेंगी. साथ ही हर विभाग के कर्मियों के बीच अलग-अलग आई कार्ड का वितरण किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इससे अलग-अलग विभागों के कर्मियों की पहचान आसानी से हो पायेगी. बता दें कि रोगी कल्याण समिति का गठन होने के बाद कई तरह के निर्णय लिये गये हैं. इसी के तहत कर्मियों के बीच ड्रेस कोड पहनना अनिवार्य करने का निर्णय समिति की पहली बैठक में लिया गया था. वार्ड ब्वॉय से लेकर अस्पताल स्टाफ अलग-अलग रंगों के कपड़ों में नजर आयेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version