Dhanbad News : चिरकुंडा में सफाइकर्मी गये बेमियादी हड़ताल पर, कचरा उठाव का कार्य ठप

Dhanbad News : चिरकुंडा में सफाइकर्मी गये बेमियादी हड़ताल पर, कचरा उठाव का कार्य ठप

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 7, 2025 7:40 PM
an image

Dhanbad News : चिरकुंडा नप में वार्ड स्तर पर कार्यरत सफाइकर्मी एवं कचरा उठाव में लगी पायोनियर कंपनी के कर्मी बुधवार सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इससे पूरे नप की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. वार्ड स्तर पर कार्यरत सफाइकर्मी बकाया वेतन, पीएफ व इएसआई की सुविधा की मांग को लेकर हड़ताल पर गये हैं, जबकि पायोनियर कंपनी के कर्मी दो माह के बकाया वेतन भुगतान की मांग को ले हड़ताल पर गये हैं. दोनों ही ग्रुप के कर्मियों के हड़ताल पर जाने से वार्ड स्तर पर होने वाली साफ-सफाई एवं जगह-जगह से कचरा उठाव पूरी तरह से ठप हो गया है. नप के ईओ द्वारा सफाइकर्मियों का दो माह का बकाया वेतन बैंक खाता में भेज देने के बावजूद वार्ड स्तर के सफाइकर्मी काम पर नहीं लौटे हैं. उनका कहना है कि पीएफ व इएसआइ की मांग वर्षों से की जा रही है. हमेशा आश्वासन मिलता है, लेकिन दिया नहीं जा रहा है. इसलिए जब-तक पीएफ व इएसआइ सभी सफाईकर्मियों का चालू नहीं किया जायेगा, वे लोग हड़ताल पर रहेंगे. सफाईकर्मियों ने विधायक अरूप चटर्जी को भी पत्र लिखकर समस्या समाधान जल्द से जल्द करवाने की मांग की है.

पायोनियर के कर्मी भी हड़ताल पर

वहीं दूसरी ओर कचरा उठाव के लिए अधिकृत कंपनी के कर्मी भी दो माह के बकाया वेतन भुगतान को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. पायोनियर कंपनी की स्थिति पूर्व से ही काफी दयनीय अवस्था में है और इसका सभी काम अधूरा पड़ा हुआ है. सिर्फ एक कचरा उठाव का काम चल रहा था वह भी ठप हो गया है.

कोट

विजय कुमार हांसदा

, इओ चिरकुंडा नप

इएसआइ व पीएफ के लिए छह माह में दूसरी बार आंदोलन पर उतरे हैं कर्मी

चिरकुंडा नप के सफाइकर्मी पीएफ व इएसआई को लेकर छह माह में दूसरी बार आंदोलन पर उतरे हैं. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वर्तमान विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में इओ के साथ इस विषय पर वार्ता हुई थी, लेकिन उसके बावजूद अभी तक सभी सफाईकर्मी का पीएफ व इएसआइ कार्ड नहीं बना है. जानकारी के अनुसार लगभग 55 सफाइकर्मियों में से 25 से अधिक का पीएफ व इएसआइ फॉर्म भरा जा चुका है और सारी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version