Dhanbad News : चिरकुंडा नप में वार्ड स्तर पर कार्यरत सफाइकर्मी एवं कचरा उठाव में लगी पायोनियर कंपनी के कर्मी बुधवार सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इससे पूरे नप की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. वार्ड स्तर पर कार्यरत सफाइकर्मी बकाया वेतन, पीएफ व इएसआई की सुविधा की मांग को लेकर हड़ताल पर गये हैं, जबकि पायोनियर कंपनी के कर्मी दो माह के बकाया वेतन भुगतान की मांग को ले हड़ताल पर गये हैं. दोनों ही ग्रुप के कर्मियों के हड़ताल पर जाने से वार्ड स्तर पर होने वाली साफ-सफाई एवं जगह-जगह से कचरा उठाव पूरी तरह से ठप हो गया है. नप के ईओ द्वारा सफाइकर्मियों का दो माह का बकाया वेतन बैंक खाता में भेज देने के बावजूद वार्ड स्तर के सफाइकर्मी काम पर नहीं लौटे हैं. उनका कहना है कि पीएफ व इएसआइ की मांग वर्षों से की जा रही है. हमेशा आश्वासन मिलता है, लेकिन दिया नहीं जा रहा है. इसलिए जब-तक पीएफ व इएसआइ सभी सफाईकर्मियों का चालू नहीं किया जायेगा, वे लोग हड़ताल पर रहेंगे. सफाईकर्मियों ने विधायक अरूप चटर्जी को भी पत्र लिखकर समस्या समाधान जल्द से जल्द करवाने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें