Dhanbad News: सजल व चंदन एकल स्पर्धा के फाइनल में

धनबाद क्लब में चल रहे बीसीसीएल पुरुष राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के सजल केसरवानी एवं कर्नाटक के चंदन शिवराज ने फाइनल में जगह बनायी है.

By ASHOK KUMAR | May 9, 2025 2:13 AM
feature

धनबाद.

उत्तर प्रदेश के सजल केसरवानी एवं कर्नाटक के चंदन शिवराज ने धनबाद क्लब में चल रहे बीसीसीएल पुरुष राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान एवं झारखंड टेनिस संघ द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को खेले गए दोनों एकल सेमीफाइनल संघर्षपूर्ण रहे. पहले सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के सजल केसरवानी ने अपने ही राज्य के अंशुमान सिंह को 6-7,7-6, 7 -3 से हराया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक के चंदन शिवराज ने उड़ीसा के प्रत्युष मोहंती को 7-6,5-7, 6-3 से हराया.

डबल्स में देवाशीष व अंशुमान की जोड़ी फाइनल में

डबल्स स्पर्धा के पहले सेमीफाइनल मैच में देवाशीष साहू एवं अंशुमान सिंह की जोड़ी ने प्रत्यूष मोहंती एवं चंदन शिवराज की जोड़ी को 6-3, 6-4 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में मो फरदीन एवं आदित्य सथपति ने सजल केशरवानी एवं वंश अरोड़ा की जोड़ी को 6-4, 7- 6 से हराया. यह जानकारी प्रतियोगिता के तकनीकी निदेशक विपुल कुमार ने दी. शुक्रवार पूर्वाह्न 8:30 बजे से फाइनल मैच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version