Sarkari Naukri: IIT ISM में बहाल होंगे प्रोफेसर, मिनिमम सैलरी 1.59 लाख रुपए

Sarkari Naukri: धनबाद के IIT ISM में बड़े पैमाने पर बहाली निकली है. असिस्टेंट प्रोफेसर से प्रोफेसर तक की नियुक्ति होनी है. प्रोफेसर की मिनिमम सैलरी 1.59 लाख रुपए होगी. आवेदन की कोई आखिरी तारीख नहीं है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार साल भर आवेदन कर सकेंगे. आइआइटी आइएसएम की ओर से जारी विज्ञापन में कहा गया है कि इच्छुक उम्मीदवार आइआइटी आइएसएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

By Mithilesh Jha | April 12, 2025 9:46 PM
an image

Sarkari Naukri: आइआइटी आइएसएम ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए सभी विभागों में फैकल्टी की बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इसके लिए शनिवार को संस्थान द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है. यह भर्ती असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर होगी. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार अवसर है, जहां उन्हें शैक्षणिक और शोध क्षेत्र में योगदान देने का मौका मिलेगा. यह एक रोलिंग विज्ञापन है. यानी आवेदन पूरे वर्ष स्वीकार किये जायेंगे. इच्छुक उम्मीदवार आइआइटी आइएसएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इन विभागों में होगी भर्ती

इस भर्ती के तहत एप्लाइड जियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट स्टडीज, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, और फिजिक्स सहित 17 विभागों में पद उपलब्ध हैं.

योग्यता और अनुभव

सभी पदों के लिए न्यूनतम योग्यता पीएचडी और प्रासंगिक क्षेत्र में उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड है. असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-II) पद के लिए न्यूनतम तीन साल से कम अनुभव जरूरी है, असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-I) के लिए न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव चाहिए. जबकि एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों के लिए क्रमशः 6 और 10 साल का शिक्षण, शोध या औद्योगिक अनुभव आवश्यक है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वेतन और अन्य लाभ

फैकल्टी के लिए आकर्षक वेतनमान सातवें वेतन आयोग के अनुसार होगा. असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-II) का शुरुआती वेतन 70,900 रुपए प्रति माह होगा. असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-I) का शुरुआती वेतन 1,01,500 रुपए प्रति माह, एसोसिएट प्रोफेसर का शुरुआती वेतन 1,39,600 रुपए प्रति माह और प्रोफेसर पद पर 1,59,100 रुपए न्यूनतम वेतन होगा. इसके साथ ही, शिक्षकों को शोध अनुदान, पेशेवर विकास भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं, बच्चों की शिक्षा भत्ता और स्थानांतरण खर्च प्रतिपूर्ति जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जायेंगी.

इसे भी पढें : 12 अप्रैल को आपके शहर में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का भाव, यहां देखें रेट

इसे भी पढें : झारखंड में शुरू हुआ वक्फ कानून का विरोध, पूर्व मंत्री ने कहा- बिल वापस लो, और बढ़ेगा आंदोलन

इसे भी पढें : हेमंत सोरेन सरकार में सीओ से सीएमओ तक खा रहे मेवा, बोले रघुवर दास

आरक्षण और विशेष प्रोत्साहन

संस्थान सरकारी आरक्षण नीति का पालन करता है. इसमें एससी, एसटी, ओबीसी, इडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, महिला उम्मीदवारों को भी विशेष रूप से आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है.

इसे भी पढ़ें

हैदराबाद, रक्सौल, चर्लपल्ली, मालदा, सूरत और गोवा जाने वाली ट्रेनें रद्द, यहां देखें डेट

TSPC को करारा झटका, सबजोनल कमांडर समेत 6 उग्रवादी 1102 कारतूस के साथ गिरफ्तार

झारखंड पुलिस में ट्रांसफर-पोस्टिंग, अमन साहू का एनकाउंटर करने वाले प्रमोद कुमार का भी हुआ तबादला

गुमला में 2 किसान समेत 4 लोगों ने की आत्महत्या, 3 के शव फंदे से झूलते मिले

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version