Dhanbad News: धनबाद क्लब में मना सावन महोत्सव, रैंप वॉक में अंकिता अव्वल
इव सर्कल ग्रुप की ओर से धनबाद क्लब में शनिवार को सावन महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत शिव तांडव की शानदार प्रस्तुति से की हुई. वहीं महिलाओं ने रैंप पर वॉक भी किया.
By ASHOK KUMAR | August 3, 2025 2:14 AM
धनबाद.
इव सर्कल ग्रुप की ओर से धनबाद क्लब में शनिवार को सावन महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि धनबाद डीआरएम की पत्नी प्रिया मिश्रा थी. कार्यक्रम की थीम ””सावन के रंग जूही के संग”” थी. इसकी शुरुआत शिव तांडव की शानदार प्रस्तुति से की गयी. इसके बाद रंग-बिरंगे परिधानों में महिलाओं ने रैंप पर वॉक किया. इसमें अंकिता बनर्जी प्रथम, बर्नाली मुखर्जी द्वितीय और सीमा मोदी तृतीय स्थान पर रहीं. कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए संगीतमय शाम व हाउजी गेम का आयोजन किया गया. वहीं दो सिंगरों ने अपनी गीतों से समां बांध दिया. कार्यक्रम में सभी खेलों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का समापन घुमन डांस के साथ हुआ. मौके पर ग्रुप की सदस्य ममता चौधरी, किरण गोयनका, सपना अग्रवाल, आशा डोकानिया, नीना छावडा, बर्नाली गुप्ता, बर्नाली मुखर्जी, अंजना चौधरी आदि थीं.
सावन महोत्सव पर यूनियन क्लब में रंगारंग कार्यक्रम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .