Dhanbad news: बीसीसीएलकर्मियों के आश्रितों की स्कूल फीस माफ हो : सांसद
सांसद ढुलू महतो ने बीसीसीएल प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान को लेकर केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने डीएवी स्कूलों की फीस माफी समेत अन्य मांगें की.
By ASHOK KUMAR | March 25, 2025 2:01 AM
धनबाद.
सांसद ढुलू महतो ने बीसीसीएल प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान को लेकर केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी से मुलाकात की. इस दौरान कोयला मंत्री को मांग पत्र सौंपते हुए सांसद ने डीएवी स्कूलों की फीस माफी, धनबाद सेंट्रल अस्पताल के पुनर्निर्माण, विस्थापित परिवारों के पुनर्वास और बीसीसीएल प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य, जलापूर्ति, बिजली व आवास संबंधी समस्याओं के निष्पादन समेत बुनियादी सुविधाओं की मांग की है. सांसद ने पत्र में बीसीसीएल कर्मियों, आउटसोर्सिंग मजदूरों व धनबाद के निवासियों के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने मांग की कि बीसीसीएल कर्मियों के बच्चों की स्कूल फीस पूरी तरह माफ हो. इसके अलावा आउटसोर्सिंग मजदूरों के बच्चों को डीएवी स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा देने की सिफारिश की. सांसद ने डीएवी स्कूलों में सीटों की संख्या बढ़ाने और नए स्कूलों के निर्माण का भी सुझाव दिया.
केंद्रीय विद्यालय दो का भवन निर्माण हो पूर्ण
सांसद ढुलू महतो ने लोकसभा में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण और बंद कोयला खदानों से उत्पन्न समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब में कहा कि विद्यालय के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए किसी भी प्रकार का तात्कालिक हस्तक्षेप करने का कोई अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .