Dhanbad News: स्कूल बच्चों का भविष्य संवारे, हम स्कूल को संवार देंगे
सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्यों, वार्डन और स्कूल प्रबंधकों के साथ रांची में समीक्षा बैठक की गयी. इसमें झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी सचिदानंद दि. तिग्गा ने कई निर्देश दिये.
By ASHOK KUMAR | June 20, 2025 1:24 AM
धनबाद.
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी सचिदानंद दि. तिग्गा की अध्यक्षता में गुरुवार को रांची में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्यों, वार्डन और स्कूल प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. इसमें वर्ष 2024-25 के सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणामों, नामांकन प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति, ””साथी”” एप, आईसीटी, अकादमिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत कार्य योजना समेत कई अहम विषयों पर चर्चा की गयी. श्री तिग्गा ने कहा कि राज्य में संचालित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस छात्रों को गुणवत्तापूर्ण एवं समावेशी शिक्षा प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयास करे. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग स्कूलों को हर संभव मदद करेगा. उन्होंने कहा कि स्कूल बच्चों का भविष्य संवारे, हम स्कूल को संवार देंगे. उन्होंने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रिक्त सीटों में जल्द नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया.
‘साथी’ एप का महत्व बताया
बैठक में आइआइटी कानपुर से आए ‘साथी’ कार्यक्रम के तकनीकी निदेशक राहुल गर्ग एवं प्राची गर्ग ने ‘साथी’ एप के महत्व को रेखांकित किया. यह एप 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जेइइ, एनइइटी और एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रभावी तैयारी के लिए डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराता है. सीबीएसई शिक्षा विशेषज्ञ डॉ मनोहर लाल ने नामांकन की स्थिति और आगामी सत्र के शैक्षणिक रोडमैप की जानकारी दी. डॉ अभिनव कुमार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया. सचिन कुमार ने छात्र-शिक्षक उपस्थिति और डेटा प्रबंधन पोर्टलों के महत्व पर प्रकाश डाला. संजीव कुमार ने आइसीटी लैब के संचालन, ‘प्रोजेक्ट रेल’ व ‘स्प्लिट सिलेबस’ की कार्ययोजना समझायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .