Dhanbad News : राज्यपाल व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ले पुख्ता की गयी है सुरक्षा व्यवस्था
हवाई अड्डा से लेकर बीबीएमकेयू तक चप्पे चप्पे पर तैनात होंगे पुलिस जवान व दंडाधिकारी
By NARENDRA KUMAR SINGH | May 20, 2025 2:30 AM
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्व बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती कर दी गयी है. बरवाअड्डा हवाई अड्डा से लेकर कार्यक्रम स्थल, सर्किट हाउस, सेफ हाउस व अन्य स्थानों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं.
दिन के एक बजे हवाई अड्डा पर उतरेंगे सीएम :
सीएम हेमंत सोरेन अपराह्न एक बजे बरवाअड्डा हवाई अड्डा पर उतरेंगे. वहां पर आठ दंडाधिकारी के अलावा कई सब इंस्पेक्टर और एसआइ के अलावा पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. हवाईअड्डा पर उतरने के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. इसके बाद सीएम कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे. उनके गुजरने वाले पूरे रास्ते व सभी चौक चौराहों पर जवानों व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है.
कार्यक्रम स्थल पर सादे लिबास में रहेंगे पुलिस अधिकारी :
प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम स्थल बीबीएमकेयू में सुरक्षा को ले 39 दंडाधिकारी, लगभग तीन सौ जवान और 100 पुलिस पदाधिकारी मौजूद होंगे. इसके अलावा यहां सादे लिबास में भी पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. कार्यक्रम स्थल, वीआइपी एरिया, दर्शक दीर्घा के अलावा पूरे कैंपस में जवान व पदाधिकारियों की नजर रहेगी.
कई स्थानों पर की गयी है बैरिकेडिंग :
राज्यपाल व सीएम आने के दौरान कई स्थानों पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. मेमको मोड़, सिटी सेंटर में बैरिकेडिंग की गयी है. डीसी कार्यालय गेट के पास, हवाई अड्डा गेट के पास, आर्या इलेक्ट्रिक्लस के बगल कीगली में, मेमको मोड़, मेमको मोड़ से धनबाद पब्लिक के बीच आठ लेन सर्विस लेन पर, कमल कटेसरिया मोड़ पर, धनबाद पब्लिक स्कूल के गेट पर, धनबाद पब्लिक स्कूल के लेकर वीआइपी प्रवेश द्वारा पश्चिम गेट तक, बीबीएमकेयू के दक्षिण गेट, प्रभातम मॉल कट, कुर्मीडीह चौक, किसान चौक, निरंकारी चौक, गोल बिल्डिंग चौक आदि इलाकों में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .