केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गड़ेरिया बस्ती स्थित पुरना तालाब में शनिवार की सुबह एक लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर केंदुआडीह थाना के सब इंस्पेक्टर हसरत जमाल दल-बल के साथ पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. शव की पहचान पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक, 2 नंबर मस्जिद के पास रहनेवाले मछली विक्रेता मो कमाल रैन (उम्र लगभग 56 वर्ष) के रूप में की गयी. वह मूल रूप से गिरिडीह जिला के जमुआ थाना क्षेत्र के खड़कडीहा के रहने वाले हैं. पुलिस को मौके पर मृतक की नीले रंग की साइकिल भी मिली, जो तालाब के पास झाड़ियों के पास खड़ी थी. साइकिल के कॅरियर में मछली पकड़ने के उपकरण, जाली, तराजू, बटखरा, प्लास्टिक की बाल्टी व जालीदार टोकरी थी. सूचना पर आसनसोल में काम करने वाले मो कमाल के पुत्र मो इरफान ने पुलिस को यहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि उसके पिता बुधवार की सुबह करीब पांच बजे घर से निकले थे. परिजनों ने काफी खोजने का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं चला. शव पानी में पूरी तरह फूल गया था. पुलिस ने एसएनएमएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मामले में मो. इरफान के आवेदन पर केंदुआडीह थाना में यूडी कांड दर्ज किया गया है. परिजन शव को लेकर खड़कडीहा चले गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें