Dhanbad News : तालाब में मछली विक्रेता का शव मिलने से सनसनी

स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 13, 2025 2:08 AM
an image

केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गड़ेरिया बस्ती स्थित पुरना तालाब में शनिवार की सुबह एक लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर केंदुआडीह थाना के सब इंस्पेक्टर हसरत जमाल दल-बल के साथ पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. शव की पहचान पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक, 2 नंबर मस्जिद के पास रहनेवाले मछली विक्रेता मो कमाल रैन (उम्र लगभग 56 वर्ष) के रूप में की गयी. वह मूल रूप से गिरिडीह जिला के जमुआ थाना क्षेत्र के खड़कडीहा के रहने वाले हैं. पुलिस को मौके पर मृतक की नीले रंग की साइकिल भी मिली, जो तालाब के पास झाड़ियों के पास खड़ी थी. साइकिल के कॅरियर में मछली पकड़ने के उपकरण, जाली, तराजू, बटखरा, प्लास्टिक की बाल्टी व जालीदार टोकरी थी. सूचना पर आसनसोल में काम करने वाले मो कमाल के पुत्र मो इरफान ने पुलिस को यहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि उसके पिता बुधवार की सुबह करीब पांच बजे घर से निकले थे. परिजनों ने काफी खोजने का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं चला. शव पानी में पूरी तरह फूल गया था. पुलिस ने एसएनएमएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मामले में मो. इरफान के आवेदन पर केंदुआडीह थाना में यूडी कांड दर्ज किया गया है. परिजन शव को लेकर खड़कडीहा चले गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version