राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा नौंवी से 12वीं कक्षा तक के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ””प्रहरी क्लब”” के माध्यम से नशे के खिलाफ सशक्त अभियान शुरू किया जा रहा है. ये क्लब स्कूली बच्चों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे और उन्हें नशे से दूर रहने को प्रेरित करेंगे. छात्र-छात्राओं को नशे के सामाजिक, शारीरिक और मानसिक नुकसान की जानकारी दी जाएगी और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. इसके लिए धनबाद जिले में अब तक 51, बोकारो में 85 और गिरिडीह में 110 विद्यालयों में क्लब का गठन हो चुका है. स्कूलों में मादक पदार्थों के दुरुपयोग व इसके प्रति जागरूकता के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें