कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में गायनी के मरीजों के लिए अलग इमरजेंसी संचालित होगी. शुक्रवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक का पदभार ग्रहण करते ही डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने गायनी मरीजों के लिए अलग इमरजेंसी बनाने का निर्देश दिया है. बताया कि अस्पताल में पूर्व की भांति जनरल इमरजेंसी का संचालन होगा. इसमें सभी तरह के मरीजों को भर्ती लेकर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी. गर्भवती समेत अन्य बीमारी से ग्रसित महिला मरीज के पहुंचने पर गायनी इमरजेंसी में चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी. इससे रात के वक्त भी गायनी के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में सहायता मिलेगी. बता दें कि पूर्व में सदर अस्पताल में गायनी मरीजों के लिए अलग इमरजेंसी सेवा का संचालन होता था. बाद में यह सेवा बंद कर दी गयी. नये उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने इस सेवा को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है. आने वाले कुछ दिनों में गायनी इमरजेंसी सेवा फिर से बहाल कर दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें