Dhanbad News: नगर निगम की सात दुकानें होंगी सील, छह सदस्यीय टीम गठित
नगर निगम की सात दुकानों को सील किया जायेगा. तीन-तीन नोटिस के बाद भी दुकान का बकाया किराया नहीं देने पर नगर आयुक्त ने 31 मार्च को दुकानों को सील करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.
By ASHOK KUMAR | March 27, 2025 2:20 AM
धनबाद.
नगर निगम की सात दुकानों को सील किया जायेगा. तीन-तीन नोटिस के बाद भी दुकान का बकाया किराया नहीं देने पर नगर आयुक्त ने 31 मार्च को दुकानों को सील करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. नगर प्रबंधक रजनीश लाल के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम गठित की गयी है. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया कि धनबाद नगर निगम अंतर्गत हीरापुर हटिया, पुराना बाजार, हरि गोपाल मजूमदार रोड हावड़ा मोटर के दुकानदारों द्वारा कई वर्षों से किराये का भुगतान नहीं किया जा रहा है. सात दुकानदारों को तीन-तीन नोटिस देने के बाद भी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है. नगर प्रबंधक रजनीश लाल के नेतृत्व में फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार, कर संग्रहक कृष्ण कांत सिंह, राम कुमार शर्मा, राजीव माथुर व मनोज कुमार सिंह की टीम बनायी गयी है. टीम को 31 मार्च को दुकानों को सील करने का निर्देश दिया गया है.
इनकी दुकानें होंगी सील बकाया किराया
मकसूद आलम (पुराना बाजार) 16632 रु
सुमन कुमार भगत (पुराना बाजार) 40000 रु
मोस्मात सारो (पुराना बाजार) 63000 रु
संजय साव (हीरापुर हटिया) 23040 रु
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .