शहर के पॉश इलाकों में शामिल बैंक मोड़ स्थित शांति भवन की छह बिल्डिंग अब जांच के घेरे में है. नगर निगम की जांच में खुलासा हुआ है कि ये भवन स्वीकृत नक्शा के अनुरूप नहीं बनाया गया है. इस मामले में शांति भवन सोसाइटी के सचिव मुकेश कुमार को निगम ने नोटिस जारी किया है. निगम ने सचिव को निर्देश दिया है कि 25 जुलाई तक स्वीकृत नक्शे की छायाप्रति के साथ अपना पक्ष रखें. तय समय सीमा में जवाब नहीं देने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 और झारखंड बिल्डिंग बायलॉज के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें