Dhanbad News : झारखंड सरकार ने सीएम हेमंत सोरेन के पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन व आंदोलन के दिनों उनके सहयोगी रहे तिलाटांड़ गांव निवासी स्वर्गीय साहेब राम मांझी के नाम पर पार्क बनायेगी. लगभग 21 एकड़ जमीन पर उक्त पार्क तिलाटांड़ मौजा में बनाया जायेगा. सरकार ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. बाघमारा अंचल कार्यालय ने शिबू-साहेब नेचुरल पार्क निर्माण को लेकर उपसमाहर्ता के निर्देश पर उक्त मौजा में 4.60 एकड़ वन विभाग की जमीन चिह्नित जिला प्रशासन को नक्शा के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया है. उक्त टुंडी विधानसभा क्षेत्र की छोटानगरी पंचायत के तिलाटांड़ मौजा 243 खाता नंबर 102 , 1564 पर 15.50 एकड़ व वन विभाग तथा अन्य भूमि 4 .60 एकड़ में बनाया जायेगा. इस पार्क में सभी प्रकार के औषधीय पौधों के साथ-साथ इसमें सभी प्रकार के सुगंधित फूलों को लगाने की योजना है. उसमें लेजर फाउंटेन, फव्वारा आदि लगाये जायेंगे. एक विकसित पार्क बनाया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें