Dhanbad News : तिलाटांड़ में गुरुजी व उनके सहयोगी के नाम से बनेगा शिबू-साहेब नेचुरल पार्क

Dhanbad News : तिलाटांड़ में गुरुजी व उनके सहयोगी के नाम से बनेगा शिबू-साहेब नेचुरल पार्क

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 22, 2025 12:34 AM
feature

Dhanbad News : झारखंड सरकार ने सीएम हेमंत सोरेन के पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन व आंदोलन के दिनों उनके सहयोगी रहे तिलाटांड़ गांव निवासी स्वर्गीय साहेब राम मांझी के नाम पर पार्क बनायेगी. लगभग 21 एकड़ जमीन पर उक्त पार्क तिलाटांड़ मौजा में बनाया जायेगा. सरकार ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. बाघमारा अंचल कार्यालय ने शिबू-साहेब नेचुरल पार्क निर्माण को लेकर उपसमाहर्ता के निर्देश पर उक्त मौजा में 4.60 एकड़ वन विभाग की जमीन चिह्नित जिला प्रशासन को नक्शा के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया है. उक्त टुंडी विधानसभा क्षेत्र की छोटानगरी पंचायत के तिलाटांड़ मौजा 243 खाता नंबर 102 , 1564 पर 15.50 एकड़ व वन विभाग तथा अन्य भूमि 4 .60 एकड़ में बनाया जायेगा. इस पार्क में सभी प्रकार के औषधीय पौधों के साथ-साथ इसमें सभी प्रकार के सुगंधित फूलों को लगाने की योजना है. उसमें लेजर फाउंटेन, फव्वारा आदि लगाये जायेंगे. एक विकसित पार्क बनाया जायेगा.

रोजगार के सृजन भी होंगे

क्या कहते हैं अंचल अधिकारी

बाल किशोर महतो,

अंचलाधिकारी, बाघमारा

आंदोलन के दिनों में साहेबराम के घर में रहते थे गुरुजी

इस संबंध में झामुमो नेता रतिलाल टुडू ने कहा कि आंदोलन के दिनों में गुरुजी तिलाटांड़ के स्व साहेबराम मांझी के घर रहते थे. उनके साथ मिलकर सामाजिक कार्यों व आंदोलनों की रणनीति बनाते थे. स्व साहेब राम मांझी सोनोत संताल समाज के नेता थे. बताया कि उक्त पार्क में स्व साहेबराम मांझी की भी जमीन जायेगी, जिसे उनके पुत्रों ने एनओसी दे दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version