श्रीश्री कल्याणेश्वर महादेव मंदिर, वृंदावन कॉलोनी में मंदिर कमेटी व कॉलोनीवासियों की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें सर्वसम्मति से 28 जुलाई श्रावण मास के अवसर पर शिव गुणगान महोत्सव व गंगा आरती धूम-धाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया. शिव गुणगान महोत्सव शाम पांच से सात बजे तक होगा. इसमें विश्वनाथ चंद्रवंशी की भजन मंडली द्वारा शिव गायन प्रस्तुत किया जायेगा. वहीं गंगा आरती का आयोजन शाम सात से रात आठ बजे तक होगा. इसे देवघर के अंगद पांडेय और उनकी टीम संपन्न करायेगी. इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जीतू गोप, सचिव शिवनाथ विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष राधारमण प्रसाद, बाल्मिकी सिंह, राजेश श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, विनय कांत झा, अंशु, अजय सिंह, हरेंद्र दुबे, सोनू चौधरी, एसके शर्मा, गणेश पासवान, संदीप कुमार, विजय गिरी आदि जुटे हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें