Dhanbad News: कांग्रेस के झरिया प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज को शो कॉज
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक बुधवार को रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें चार जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई
By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:50 AM
धनबाद.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक बुधवार को रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने की. इस दौरान धनबाद, लातेहार, लोहरदगा व पलामू जिले से प्राप्त अनुशासन भंग करने की शिकायतों पर मंथन किया गया. इसके बाद लातेहार जिला में पप्पू पासवान, सलाम अंसारी सहित 14 लोगों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. वहीं धनबाद के झरिया प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अली को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. लोहरदगा जिले में निसार अहमद, सलीम अंसारी, मुजम्मिल अंसारी को शो कॉज किया गया. वहीं पलामू जिला में लक्ष्मी नारायण तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. इन सबके विरुद्ध अनुशासन भंग करने की शिकायत मिली थी. प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जो भी संगठन में अनुशासन तोड़ेंगे, दोषी पाये जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों से अनुशासन भंग करने की मिली शिकायतों के आलोक में आज बैठक बुलाई गई थी. इसके बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. बैठक समिति के संयोजक अमूल्य नीरज खलको, सदस्य अनादी ब्रह्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .