भोलेनाथ का हुआ जलाभिषेक, ॐ नम: शिवाय से गूंजे शहर के शिवालय

Shravan 2025: सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. कोयलांचल के मंदिरों में लोगों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. कई मंदिरों में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. धनबाद जिले के सभी शिव मंदिर सोमवार को ऊं नम: शिवाय से गूंज उठे.

By Mithilesh Jha | July 14, 2025 9:07 PM
an image

Shravan 2025: सावन माह की पहली सोमवारी पर कोयलांचल के शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इस दौरान ॐ नम: शिवाय से शहर के सभी शिवालय गूंज उठे. शिवालयों के पट सुबह 5 बजे ही खोल दिये गये थे. शास्त्रों में वर्णित है कि पूरे सावन माह भोलेनाथ धरा पर रहते हैं. भक्ति भाव से जलाभिषेक करने व बेल पत्र चढ़ाने से प्रसन्न होते हैं. भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं.

भक्तों ने मांगा सुख-समृद्धि का आशीष

देवों के देव महादेव की पूजा-अर्चना कर भक्तों ने सुख-समृद्धि का आशीष मांगा. सुहागिनों ने सदा सुहागन रहने के लिए व कुंवारी कन्याओं ने अच्छा वर पाने के लिए उपवास रखा. शिवालयों के साथ ही अन्य मंदिरों व घरों में भी भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गयी. अगला सोमवार 21 जुलाई को पड़ रहा है.

कांवरियों का जत्थ सुल्तानगंज के लिए हुआ रवाना

सावन की पहली सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ. इससे पहले जत्थे ने शिवालय पहुंचकर महादेव की पूजा अर्चना की और कांवर यात्रा निर्विघ्न पूरा करने का संकल्प लिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कहीं फूलों से, तो कहीं भस्म से हुआ बाबा का शृंगार

  • भूईफोड़ मंदिर : भूईफोड़ मंदिर में सुबह 5 बजे पट खोल दिये गये. इस मंदिर में दूर-दराज से भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. बाबा का रुद्राभिषेक व शृंगार किया गया. मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ दिखी.
  • खड़ेश्वरी मंदिर: खड़ेश्वरी मंदिर में सुबह 5 बजे मंदिर का पट खुलने के साथ ही भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंचने लगे. बाबा का अभिषेक गंगाजल, मधु, दही, ईख के रस से किया गया. इसके बाद फूलों व भस्म से उनका शृंगार किया गया.
  • शक्ति मंदिर : शक्ति मंदिर जोड़ाफाटक में 5 बजे से ही भक्त पहुंचने लगे. मंदिर को फूलों से सजाया गया था. बेल पत्र व फूलों से बाबा का शृंगार किया गया. पूजा-आरती के बाद भक्तों के बीच फलाहारी प्रसाद का वितरण हुआ. यहां अंतिम सोमवारी को शिव शक्ति जागरण का कार्यक्रम होगा.
  • बूढ़ा शिव मंदिर : बूढ़ा शिव मंदिर डीजीएमएस में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. श्रीश्री 1008 कल्याणेश्वर महादेव मंदिर सीएमपीएफ में भी भोलेनाथ की पूजा-अर्चना भक्तों ने की. इसके अलावा त्रिमूर्ति मंदिर चीरागोड़ा, विकास नगर शिव मंदिर, शिव शक्ति मंदिर माडा कॉलोनी, पॉली टेक्निक रोड शिव मंदिर में भी काफी संख्या में शिव भक्तों का जुटान हुआ. पूजा-अर्चना कर बाबा भोलनाथ से आशीष मांगी.
  • भूतनाथ महादेव मंदिर : श्रीश्री 1008 भूतनाथ महादेव मंदिर मटकुरिया में पहली सोमवारी को आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी. मंदिर में पूरे सावन माह बाबा भोलेनाथ का विशेष शृंगार भक्तों द्वारा किया जाता है. मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया. संध्या आरती में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें

Climate Change: सावन के महीने में ठूंठ हो गया बेल का पेड़, कीड़े के आक्रमण से विल्वपत्र को तरसे शिव भक्त

झारखंड : 2 दिन में वज्रपात से 14 की मौत, 14 झुलसे, 10 पशुधन की भी मौत

मुठभेड़ में मृत पुलिसकर्मी के पेट में बम लगाने वाले एक्सपर्ट को कटीया जंगल ले जाने वाले योगेंद्र गंझू समेत 4 नक्सली गिरफ्तार

IMD Red Alert: सावधान! कोल्हान में होगी अत्यंत भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version