निशान यात्रा में शामिल लोग. Dhanbad News: एकादशी पर श्याम बाबा को चढ़ाये 151 निसान देव एकादशी पर रविवार को श्री श्याम मित्र मंडल श्याम दिवाने निरसा की ओर से 151 निसान यात्रा निकाली गयी. निसान यात्रा बिरला ढाल शिव मंदिर से निरसा गुरुद्धारा पहुंचा. श्याम भक्त करीब 10 किमी पदयात्रा कर मैथन संजय चौक स्थित मैथन श्याम बाबा मंदिर पहुंचे और निसान अर्पित किया. एनएच 19 के गलफरबाड़ी में भक्तों के लिए फल व शीतल जल की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर मोनू शर्मा, कृष्णा साव, सोनू साव, संजय महतो, कन्हैया अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मिट्ठू तायल, राहुल अग्रवाल, पिंटू सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें