झारखंड के सिंदरी में बीआईटी के बाद अब आईआईटी-आईएसएम, शुरू हुआ सर्वेक्षण

धनबाद जिले के सिंदरी में बीआईटी के बाद अब आईआईटी-आईएसएम धनबाद का ब्रांच खुलेगा. इसके लिए सर्वेक्षण मंगलवार से शुरू हो गया.

By Guru Swarup Mishra | January 22, 2025 5:45 AM
an image

सिंदरी (धनबाद), अजय उपाध्याय-झारखंड के धनबाद जिले के सिंदरी के लिए खुशखबरी है. बीआईटी के बाद अब सिंदरी में आईआईटी-आईएसएम के निर्माण को लेकर सर्वेक्षण मंगलवार से शुरू हो गया. खाद कारखाना के वित्तीय सलाहकार देवदास अधिकारी ने बताया कि आईआईटी-आईएसएम धनबाद का ब्रांच खोलने के लिए सिंदरी में पहल की गयी है. आईआईटी-आईएसएम धनबाद प्रशासन ने इसके लिए सिंदरी में 450 एकड़ जमीन की आवश्यकता बतायी है. केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद आईआईटी-आईएसएम धनबाद प्रशासन ने जमीन के लिए सिंदरी में सर्वेक्षण शुरू किया है.

मनोहरटांड़ और एसएल टू क्षेत्र में जमीन देने का प्रस्ताव


खाद कारखाना प्रबंधन ने आईआईटी-आईएसएम को मनोहरटांड़ और एसएल टू क्षेत्र में जमीन देने का प्रस्ताव रखा है. धनबाद सिंदरी हीरक रोड पर मनोहरटांड़ और एसएल टू क्षेत्र स्थित है. इसी रोड पर बीआईटी सिंदरी अवस्थित है. इससे पहले सिंदरी में 695 एकड़ जमीन पर हर्ल उर्वरक संयंत्र, 304 एकड़ जमीन सेल टासरा, बंद कारखाना परिसर में 61 एकड़ जमीन सेल के कोलवाशरी के लिए आवंटित किया गया है. देवदास अधिकारी ने बताया कि बंद हॉस्पिटल को खोलने के लिए भी इच्छुक संस्थान लगातार सिंदरी पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet Meeting: हेमंत सोरेन कैबिनेट की 18 प्रस्तावों पर मुहर, राज्यकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना को स्वीकृति

ये भी पढ़ें: CM School of Excellence Admission: झारखंड के 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शुरू हुआ एडमिशन, ये है लास्ट डेट

ये भी पढ़ें: झारखंड की महिलाओं को मंईयां सम्मान और युवाओं को मिलेगी नौकरी, गिरिडीह में बोलीं कल्पना सोरेन

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version