BJP नेता सीता सोरेन पर जानलेवा हमले का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
Sita Soren News : गुरुवार की रात सीता सोरेन धनबाद के सरायढेला स्थित एक बड़े होटल में रुकी थी. जहां कमरे में उनका पूर्व पीए देवाशीष घोष हथियार लेकर घुस गया.
By Dipali Kumari | March 7, 2025 2:23 PM
Sita Soren News| धनबाद, (संजीव झा/प्रतीक) : भाजपा नेत्री और पूर्व विधायक सीता सोरेन पर जानलेवा हमले का प्रयास हुआ है. घटना गुरुवार रात की है. सीता सोरेन कतरास के एक शादी समारोह में गयी हुई थी. शादी समारोह से लौटने के दौरान वो धनबाद के सरायढेला स्थित एक बड़े होटल में रुकी थी. यहां कमरे में उनका पूर्व पीए देवाशीष घोष पहले से हथियार के साथ मौजूद था. सीता सोरेन के कमरे में घुसते ही देवाशीष ने पिस्टल चलाने की कोशिश की. उसी वक्त तुरंत मौके पर सुरक्षाकर्मी आ पहुंचे, जिससे सीता सोरेन को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा. सुरक्षा गार्डों ने देवाशीष को धर दबोचा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व पीए को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को धनबाद कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया. जहां से उसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान फंड के हिसाब-किताब को लेकर सीता सोरेन और पूर्व पीए देवाशीष घोष के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर हमले की आशंका जतायी जा रही है. आरोपी देवाशीष के पास से एक पिस्टल और एक एयर गन बरामद किया गया है. सीता सोरेन जिस होटल में ठहरी थी वहां उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ और पुलिस के जवान तैनात थे. इस घटना के बाद वीआईपी सुरक्षा के इंतजाम पर भी सवाल उठाए जा रहे है.
क्या कहते है पुलिस पदाधिकारी
भाजपा नेत्री सीता सोरेन पर हुए हमले की पुष्टि करते हुए डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने बताया कि सीता सोरेन के पीए देवाशीष मनोरंजन घोष के खिलाफ सीता सोरेन पर पिस्टल तानने कि प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी के पास से पुलिस ने पिस्टल जब्त कर लिया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया यह पूरा वाक्या, धनबाद के सोनोटेल होटल में बीते देर रात की घटना है. इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .