दो हादसे में छह घायल, एक की मौत

मधुबन थाना क्षेत्र के महेशपुर पंप के समीप महुदा-राजगंज फोरलेन मार्ग पर रविवार की सुबह एक अनियंत्रित पिकअप वैन पोल से टकराने के बाद पलट गया. इससे उसमें पांच महिलाएं व चालक घायल हो गया. एक अन्य हादसे में एक की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 1:26 AM
an image

फुलारीटांड़.

मधुबन थाना क्षेत्र के महेशपुर पंप के समीप महुदा-राजगंज फोरलेन मार्ग पर रविवार की सुबह एक अनियंत्रित पिकअप वैन पोल से टकराने के बाद पलट गया. इससे उसमें पांच महिलाएं व चालक घायल हो गया. घायलों में लक्ष्मी देवी, रविता देवी, सुदामती देवी, सुजाता कुमारी, आशा कुमारी व चालक बबलू भुईयां शामिल है. सभी बोकारो के बारी को-ऑपरेटिव से कतरासगढ़ हटिया में पुराना कपड़ा बेचने आ रहे थे. लोगों ने सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. सभी घायल खतरे से बाहर हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

मवेशी से टकरायी बाइक, सवार की मौत

महुदा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version