गोविंदपुर के केके पॉलिटेक्निक उप डाकघर में हुए 9.38 करोड़ रुपये के घोटाले में सीबीआइ ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आराेपियों को गुरुवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में डाककर्मी सुमित कुमार सौरभ, अजय गोप, राजीव कुमार दत्ता, रंजीत कुमार, सागर कुमार व प्रमोद कुमार गोप हैं. पुलिस लाइन के निकट रहने वाला पोस्टल असिस्टेंट सुमित कुमार सौरभ झरिया में पदस्थापित था. वह फिलहाल निलंबित चल रहा है. अन्य पांच लोग आउटसोर्स कर्मी हैं. ये सीडीओ (सेंट्रलाइज्ड डिलीवरी ऑफिस) धनबाद में कार्यरत थे. सीबीआइ ने सभी को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया. पूछताछ करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया. सीबीआइ अभी भी कुछ नामजद अभियुक्तों की तलाश कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें