Dhanbad News : बेलगाड़िया के युवाओं के लिए चलाया जायेगा प्रभावी कौशल विकास कार्यक्रम

झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षात्मक

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 20, 2025 2:14 AM
an image

झरिया पुनर्वास व विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समारहणालय में हुई. इसमें जेआरडीए के तहत चल रहे विकास कार्यों व योजनाओं की समीक्षा की गयी. पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान पावर प्रजेंटेशन भी देखा. बैठक के दौरान बेलगाड़िया में विस्थापितों की वर्तमान स्थिति, उनके जीवन स्तर में सुधार तथा रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के अवसरों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बेलगाड़िया में रह रहे युवाओं के लिए प्रभावी कौशल विकास कार्यक्रम चलाये जाये. उपायुक्त ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, मूलभूत सुविधाएं और अन्य आवश्यक बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को प्रगति के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये. बैठक में जेआरडीए व डीएमएफटी के अधिकारी-कर्मी समेत अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version