Dhanbad News: बेलगड़िया टाउनशिप के युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से सोमवार को सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्रालय नई दिल्ली की टीम टाउनशिप पहुंची. टीम में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय के निदेशक मिलिंद रामटके, कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग मंत्रालय के निदेशक बीएस अरविंद, कोयला मंत्रालय के तकनीकी निदेशक वीरेंद्र ठाकुर, झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक फूल झा, जेआरडीए के प्रभारी पदाधिकारी प्रसून कौशिक आदि थे. टीम के सदस्यों ने बेलगड़िया कॉलोनी फेज वन एवं टू में चल रहे एमएसबीआइ प्रशिक्षण केंद्रों का जायजा लिया. केंद्रों में प्रशिक्षण पा रहे प्रशिक्षणर्थियों से आवश्यक पूछताछ भी की. निदेशक मिलिंद रामटके ने इस दौरान कहा कि कॉलोनी में रहने वाले युवक-युवतियों को रोजगार से कैसे जोड़ा जाये, इस उद्देश्य से यह टीम यहां पहुंची है. झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक फूल झा ने बताया कि केंद्र सरकार के कौशल विकास विभाग एवं लाइवलीहुड प्रोग्राम के तहत युवक-युवतियों को रोजगार कैसे मिले, इस दिशा में सरकार प्रयास कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें