कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की पहली बैठक समिति व जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें स्थानीय विधायक समेत कुल 18 सदस्य शामिल हुए. अस्पताल की सुदृढ़ व्यवस्था व आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. उपायुक्त के पूर्व दिशा-निर्देशों के अनुसार अस्पताल को रोजाना 1000 ओपीडी और 100 ऑपरेशन का लक्ष्य हासिल करना है. यहां आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल के मुख्य द्वार को फिर से खोला जायेगा. द्वार पूर्व में पार्किंग के कारण बंद कर दी गयी थी. गेट खुलने से आपातकालीन और सामान्य मरीजों के प्रवेश में आसानी होगी. बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि अस्पताल परिसर में तीन फेज का बिजली कनेक्शन सुनिश्चित किया जाये, ताकि एसएनएमएमसीएच में चल रहे सदर अस्पताल के एसएनसीयू को यहां शिफ्ट किया जा सके. इससे यहीं पर नवजात शिशुओं को बेहतर देखरेख मिल सकेगी. बैठक में भवन निर्माण विभाग को अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. फिजिशियन की अनुपस्थिति पर बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई. गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लेकर आने वाली सहिया बहनों को भी पांच से 10 दिन के भीतर सहयोग राशि देने पर चर्चा की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें