Dhanbad News : रक्त की कमी से जूझ रहा लाखों की जिंदगी बचाने वाला ब्लड बैंक

वर्ल्ड ब्लड डोनर डे आज. जिम्मेदारी का एहसास व सामूहिक प्रयास दूर होगी रक्त की कमी

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 14, 2025 1:44 AM
an image

हर साल 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य रक्तदान करने वालों को प्रेरित करना और इस महादान के लिए उनका हौसला बढ़ाना है. गत तीन-चार वर्षों से रक्तदान के प्रति लोगों का रुझान घटा है. यही वजह है कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने लगी है. जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) का ब्लड बैंक भी रक्त की कमी से जूझ रहा है. वर्तमान में ब्लड बैंक में सीमित ग्रुप के कुछ यूनिट रक्त ही उपलब्ध हैं. कई बार थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों को भी रक्त नहीं मिल पाता है. जबकि, इस अस्पताल के ब्लड बैंक से हर दिन औसतन 50 से ज्यादा मरीजों की रक्त की जरूरतों को पूरा किया जाता है. ब्लड बैंक के अधिकारियों के अनुसार कुछ वर्ष पहले तक इस ब्लड बैंक में कभी-कभार ही रक्त की कमी होती थी. नियमित रूप से शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा लगाये गये शिविर में लोग बढ़ चढ़कर रक्तदान करते थे. कुछ लोग खुद आगे आकर रक्तदान करते थे.

संगठनों के शिविर में भी कम पहुंच रहे रक्तदाता

प्रभात खबर की अपील : आपके रक्तदान से बच सकती है किसी की जान

इनसे सिखें : अबतक 33 लोगों के लिए कर चुके है रक्तदान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version