SNMMCH धनबाद के डॉक्टर काम पर लौटे, मारपीट की घटना के बाद चले गये थे हड़ताल पर

SNMMCH Dhanbad Doctors: धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. रात दो बजे के बाद एक भी मरीजों को भर्ती नहीं लिया गया है.

By Sameer Oraon | April 10, 2025 11:44 AM
an image

धनबाद : धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में शिशु रोग विभाग के डॉक्टर के साथ बुधवार देर रात हुई मारपीट की घटना के विरोध में चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर दिया. हालांकि 8 घंटे बाद अस्पताल अधीक्षक के समझाने बुझाने पर इमरजेंसी विभाग के चिकित्सक दिन के 10:00 बजे काम पर लौट आए. डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से रात 2:00 बजे के बाद से एक भी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं लिया जा रहा था. यहां तक की इमरजेंसी पहुंचने वाले मरीजों को भी बैरंग लौटना पड़ा. इस दौरान मरीजों को काफी परेशानी हुई.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात सर्पदंश की शिकार एक बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सीनियर रेजिडेंट (एसआर) चिकित्सक के साथ मारपीट कर दी. देर रात तक परिजनों का अस्पताल परिसर में हंगामा जारी रहा. बाद में सरायढेला पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर शांत कराया. इसके बाद मृत बच्ची के परिजन उन्हें साथ लेकर चले गए.

मारपीट की घटना के बाद चिकित्सक भी चले गये थे हड़ताल पर

परिजनों द्वारा मारपीट किये जाने के बाद अस्पताल में सेवा दे रहे चिकित्सक भी हड़ताल पर चले गये. रात को 2 बजे के बाद किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. लेकिन डॉक डीके गिंदौरिया के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हो गया और इमरजेंसी के चिकित्सक वापस काम पर लौट गये

Also Read: JAC Board Result 2025: बिग अपडेट, जानें कब तक आ सकता है झारखंड बोर्ड का रिजल्ट

Also Read: झारखंड के पेयजल विभाग में हुए घोटाले का ये है मास्टर माइंड, ऐसे दिया जाता था खेल को अंजाम

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version