धनबाद के इस अस्पताल में इमरजेंसी से OPD तक में नहीं हो रही ECG, रोजाना 400 मरीजों की होती थी जांच

SNMMCH Dhanbad: धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में रोल खत्म होने से इमरजेंसी से लेकर ओपीडी तक मरीजों की इसीजी जांच बंद हो गयी है. वर्तमान में इमरजेंसी में जैसे-तैसे रोल का इंतजाम कर अति आवश्यक मरीजों को ही इसीजी का लाभ दिया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इसीजी रोल के लिए टेंडर के जरिए एजेंसी को रोल सप्लाई का ऑर्डर दिया गया है.

By Guru Swarup Mishra | July 13, 2025 8:40 PM
an image

SNMMCH Dhanbad: धनबाद-शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में इन दिनों मरीजों के लिए इसीजी सेवा बंद कर दी गयी है. अस्पताल के कर्मियों के अनुसार इसीजी मशीन में डाले जाने वाला कागज का रोल खत्म होने से सेवा बंद है. ऐसे में इमरजेंसी से लेकर ओपीडी व विभिन्न विभागों में पहुंचने वाले मरीजों को इसीजी सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. यह स्थिति पिछले कई दिनों से चल रही है. वर्तमान में इमरजेंसी में जैसे-तैसे रोल का इंतजाम कर अति आवश्यक मरीजों को ही इसीजी का लाभ दिया जा रहा है.

मरीजों की नहीं हो रही जांच

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इसीजी रोल के लिए टेंडर के जरिए एजेंसी को रोल सप्लाई का ऑर्डर दिया गया है. वर्तमान में मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन व रख रखाव की योजना से मिले पैसों से रोल खरीद कर इमरजेंसी में काम चलाया जा रहा है. हालांकि, इमरजेंसी में मरीजों की संख्या ज्यादा और सीमित इसीजी रोल की उपलब्धता की वजह से कई मरीजों की जांच नहीं हो रही है.

हर दिन 400 से ज्यादा मरीजों की होती थी इसीजी


एसएनएमएमसीएच में इसरजेंसी से लेकर ओपीडी व विभिन्न विभागों में औसतन 400 से ज्यादा मरीजों की इसीजी होती है. वर्तमान में रोल के अभाव में यह संख्या 20 से नीचे पहुंच गयी हैं. ओपीडी के मरीजों को इसीजी के लिए बाहरी केंद्र जाना पड़ रहा है. वहीं इंडोर के कई मरीजों की इसीजी टाल दी गयी है.

एसआइसीयू में अंदाजा से हो रही रक्तचाप की मॉनीटरिंग

एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में एसआइसीयू का हाल भी बुरा है. वर्तमान में यहां16 बेड में से किसी पर बीपी की मॉनीटरिंग की व्यवस्था नहीं है. जबकि नियमानुसार हर बेड पर बीपी कप होना जरूरी है. ऐसे में एसआइसीयू में भर्ती मरीजों को अंदाज पर बीपी की मॉनीटरिंग की जा रही है. बता दें कि बीपी कप मरीज की बांह में लगने वाला उपकरण है, जो मॉनिटर से जुड़ा होता है. एसआइसीयू के बेड के समीप लगाये गये सभी बीपी कप धीरे-धीरे खराब हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं डॉ अमन कुमार सिंह? IMA MSN के सेंट्रल जोन को-ऑर्डिनेटर किए गए हैं नियुक्त, रिम्स से ये है कनेक्शन

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version