SNMMCH Dhanbad: MBBS की 100 सीटों पर होगा एडमिशन, NMC ने इन शर्तों के साथ दी अनुमति
SNMMCH Dhanbad: धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में सत्र 2025-28 के लिए एमबीबीएस की 100 सीटों पर छात्रों का नामांकन होगा. नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने शर्तों के साथ एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन लेने की अनुमति दे दी है. फैकल्टी समेत अन्य कमियों को दूर करने के लिए चार महीने का वक्त दिया गया है.
By Guru Swarup Mishra | June 28, 2025 9:42 PM
SNMMCH Dhanbad: धनबाद-शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में सत्र 2025-28 के लिए एमबीबीएस की 100 सीटों पर छात्रों का नामांकन होगा. नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने शर्तों के साथ एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन लेने की अनुमति दे दी है. बता दें कि फैकल्टी समेत अन्य कमियों को देखते हुए एनएमसी ने एसएनएमएमसीएच के मेडिकल सीटों को 100 से 50 करने की चेतावनी दी थी. एनएमसी द्वारा कमियों को दूर करने के लिए राज्य सरकार व एसएनएमएमसीएच प्रबंधन को दी गयी समय सीमा खत्म होने के बाद इस सत्र में मेडिकल सीट घटाकर 50 होने की संभावना जतायी जा रही थी. एनएमसी ने कमियों को दूर करने के लिए राज्य सरकार व एसएनएमएमसीएच प्रबंधन को समय दिया है. इस दौरान कमियों को दूर नहीं करने पर अगले सत्र से एसएनएमएमसीएच की मेडिकल सीट घटाकर 50 करने की बात एनएमसी द्वारा कही गयी है.
चार माह बाद फैकल्टी व सुविधाओं का मूल्यांकन करेगी टीम
एनएमसी ने एसएनएमएमसीएच में फैकल्टी समेत अन्य कमियों को दूर करने के लिए चार माह का वक्त दिया है. चार माह के बाद एनएमसी की टीम एसएनएमएमसीएच आकर उपलब्ध फैकल्टी समेत अन्य सुविधाओं का मूल्यांकन करेगी. इसी रिपोर्ट के आधार पर अगले सत्र एसएनएमएमसीएच के मेडिकल सीटों पर नामांकन का निर्णय लिया जायेगा. एसएनएमएमसीएच में चिकित्सकों के 42 प्रतिशत पद रिक्त एसएनएमएमसीएच में सीटों की मान्यता को लेकर एनएमसी द्वारा जो आंकड़ा जारी किया गया है, उसके अनुसार एसएनएमएमसीएच रेड जोन में है. यहां चिकित्सकों के 42 प्रतिशत पद रिक्त हैं. यहां प्रोफेसर के कुल 33 पद सृजित हैं, इनमें से 28 पद रिक्त हैं. वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 47 में से 21 पद रिक्त हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर के 83 में से 67 पद रिक्त हैं. ट्यूटर के कुल 36 पद में आठ पद रिक्त हैं.
2016 के बाद 2023 में 100 सीट पर शुरू हुआ है नामांकन
वर्ष 2016 के पहले तक एसएनएमएमसीएच (तब पीएमसीएच) में एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन होता था. फैकल्टी समेत अन्य कमियों के कारण तत्कालीन एमसीआइ ने यहां सीटें घटाकर 50 कर दी थी. वहीं काफी प्रयास के बाद वर्ष 2023 में यहां सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 की गयी. हालांकि इस शर्त के साथ सीटें बढ़ायी गयी थीं कि एसएनएमएमसीएच इन कमियों को दूर कर लेगा.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .