Dhanbad News : राष्ट्रपति के कारकेड में एसएनएमएमसीएच के चार विभागों के चिकित्सक मेडिकल टीम के साथ होंगे शामिल

मुख्यमंत्री के कारकेड में सदर अस्पताल के चिकित्सकों की टीम रहेगी मौजूद, कंट्रोल रूम में चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति का ड्यूटी चार्ट तैयार

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 28, 2025 1:15 AM
an image

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के धनबाद आगमन को लेकर एसएनएमएमसीएच प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर है. एक अगस्त को आइआइटी आइएसएम में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत कई वीवीआइपी शामिल होंगे. राष्ट्रपति से लेकर सभी वीवीआइपी के काफिले में शामिल होने वाले चिकित्सक, मेडिकल टीम, कंट्रोल रूम व बरवाअड्डा से लेकर कार्यक्रम स्थल आइआइटी आइएसएम तक फूड सेफ्टी अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति संबंधित ड्यूटी चार्ट तैयार कर लिया गया है. राष्ट्रपति के कारकेड में एसएनएमएमसीएच के चार विभागों के चिकित्सकों का दल मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस में रहेगा. इसके अलावा राज्यपाल के कारकेड में दो सदस्यीय चिकित्सक के साथ मेडिकल टीम एंबुलेंस में मौजूद रहेंगे. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कारकेड में सदर अस्पताल के दो चिकित्सकों का दल मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस में रहेगा. इसके अलावा बरवाअड्डा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक फूड सेफ्टी अधिकारियों की नियुक्ति रहेगी.

एसएनएमएमसीएच पहुंचा आवश्यक दवाओं का स्टॉक

धनबाद. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर एसएनएमएमसीएच को अलर्ट पर रखा गया है. वीआइपी केबिन के साथ विभिन्न विभागों में 31 जुलाई से दो अगस्त तक बेड रिजर्व किये गये हैं. एसएनएमएमसीएच में सभी आवश्यक दवाओं का स्टॉक मंगवा लिया गया है. वहीं कुछ दवाएं सोमवार की शाम तक अस्पताल पहुंच जायेगी. 30 जुलाई तक सभी दवाएं वीआइपी केबिन समेत अलग-अलग विभागों में पहुंचा दी जायेगी. इधर, राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर अस्पताल में सफाई कार्य जोरशोर पर जारी है. परिसर अंतर्गत उगी झाड़ियों की सफाई के साथ जर्जर सड़कों को भरने का काम जारी है. अस्पताल प्रबंधन ने मंगलवार तक सभी तरह के मेंटेनेंस कार्य पूरा होने का दावा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version