राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के धनबाद आगमन को लेकर एसएनएमएमसीएच प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर है. एक अगस्त को आइआइटी आइएसएम में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत कई वीवीआइपी शामिल होंगे. राष्ट्रपति से लेकर सभी वीवीआइपी के काफिले में शामिल होने वाले चिकित्सक, मेडिकल टीम, कंट्रोल रूम व बरवाअड्डा से लेकर कार्यक्रम स्थल आइआइटी आइएसएम तक फूड सेफ्टी अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति संबंधित ड्यूटी चार्ट तैयार कर लिया गया है. राष्ट्रपति के कारकेड में एसएनएमएमसीएच के चार विभागों के चिकित्सकों का दल मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस में रहेगा. इसके अलावा राज्यपाल के कारकेड में दो सदस्यीय चिकित्सक के साथ मेडिकल टीम एंबुलेंस में मौजूद रहेंगे. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कारकेड में सदर अस्पताल के दो चिकित्सकों का दल मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस में रहेगा. इसके अलावा बरवाअड्डा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक फूड सेफ्टी अधिकारियों की नियुक्ति रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें

