Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने सुपर स्पेशियलिटी का ग्राउंड फ्लोर किया टेकओवर

Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने सुपर स्पेशियलिटी का ग्राउंड फ्लोर किया टेकओवर

0
Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने सुपर स्पेशियलिटी का ग्राउंड फ्लोर किया टेकओवर

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) प्रबंधन ने गुरुवार को सीपीडब्ल्यूडी से सुपर स्पेशियलिटी का ग्राउंड फ्लोर टेकओवर कर लिया. एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया की मौजूदगी में सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सुपर स्पेशियलिटी का ग्राउंड फ्लोर अस्पताल प्रबंधन को हैंडओवर किया. अस्पताल के अन्य चार तल बाद में टेकओवर किया जायेगा. बता दें कि अप्रैल-मई माह से सुपर स्पेशियलिटी में चिकित्सीय सेवा शुरू करने की तैयारी है. सुपर स्पेशियलिटी में फिलहाल कुछ विशेषज्ञ विभागों की ओपीडी सेवा शुरू करने की योजना है. इनमें कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी (मेडिकल), गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी (सर्जरिकल), न्यूरोसर्जरी, यूरोलॉजी, कार्डियो वैस्कुलर थोरैसिक सर्जरी व प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी व बर्न यूनिट विभाग शामिल है.

167 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशियलिटी में हैं पांच तल :

बता दें कि 167 करोड़ रुपये की लागत से एसएनएमएमसीएच के समीप सुपर स्पेशियलिटी का निर्माण किया गया है. बिल्डिंग के निर्माण में 87 लाख रुपये खर्च किए गये है. वहीं 80 करोड़ रुपये की लागत की मशीनें अस्पताल में मौजूद है. इस बिल्डिंग में कुल पांच तल है. ग्राउंड फ्लोर में ओपीडी, रजिस्ट्रेशन, दवाखाना, इलेक्ट्रो मैग्नेटिक कंपैटिबिलिटी कक्ष, पैथोलॉजी लैब, एमआरआइ, एक्स-रे व सीटी स्कैन केंद्र मौजूद है. वहीं फर्स्ट फ्लोर पर एचओडी कार्यालय, प्रदर्शनी कक्ष, भंडारण स्थान कॉम्पैक्टर, रिकॉर्ड रूम, वायु संचालन केंद्र, लाइब्रेरी कम सेमिनार व सम्मेलन कक्ष है. दूसरे तल पर न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी वार्ड, मूत्र रोग, गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी (मेडिकल), गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी (सर्जरिकल) वार्ड, डॉक्टर्स, नर्स ड्यूटी रूम, मेल व फीमेल वार्ड के लिए स्थान बनाया गया है. तीसरे तल पर न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी (मेडिकल), गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी (सर्जरिकल),नेफ्रोलॉजी, प्लास्टिक एवं बर्न वार्ड, कार्डियोथेरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी वार्ड व हृदय रोग विभाग, चौथे तल पर पोस्ट शल्य चिकित्सा कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, आइसीयू, अटेंडेंट रूम, पूर्व शल्य चिकित्सा कक्ष, टिचिंग, लर्निंग एवं टेक्नोलॉजी कक्ष व कैथलैब के लिये स्थान बनाया गया है.

यह भी जाने

– एसएनएमएमसीएच कैंपस में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण 2016 में शुरू हुआ था. – अस्पताल की क्षमता 200 बेड की है. इसमें 160 जनरल और 40 आइसीयू बेड लगाये गये हैं. – अस्पताल में आठ माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर स्थापित किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version