Dhanbad news : करोड़ों रुपये की लागत से निरसा में बनने वाले एलिवेटेड फ्लाइओवर को लेकर बुधवार से स्वायल टेस्ट शुरू हो गया. हाथबाड़ी से लेकर खुदिया फाटक तक एलिवेटेड फ्लाइओवर निर्माण की योजना है. निरसा में करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर स्वायल टेस्ट किया गया. नई दिल्ली की आइजीएस कंपनी ने स्वायल टेस्ट शुरू किया. वहां मौजूद कंपनी से जुड़े लोगों ने कहा कि पुल निर्माण से पहले मिट्टी परीक्षण करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. पुलों को भारी भार और गतिशील बलों का सामना करना पड़ता है. मिट्टी की भार वहन क्षमता और अन्य गुण पुल की स्थिरता के लिए बहुत जरूरी होते हैं, इसलिए मिट्टी परीक्षण जरूरी है.
संबंधित खबर
और खबरें