Dhanbad News: शहर में चला ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान, कई पकड़ाये
डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया गया.
By ASHOK KUMAR | March 29, 2025 2:15 AM
धनबाद.
धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देशानुसार लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया गया. विभिन्न थानों के साथ ट्रैफिक पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिना हेलमेट, बिना कागजात एवं बिना सीट बेल्ट के चलने वाले वाहन चालकों को रोका गया. पुलिस ने वाहनों की जांच कर चालकों को हिदायत दी और उनका चालान काटा. वहीं बिना हेलमेट व ट्रिपल लोडिंग बाइक चला रहे लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग अवश्य करने का निर्देश दिया गया.
नियमों का करें पालन
ट्रैफिक डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि वाहन जांच अभियान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आगे भी निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने सभी वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन करने की अपील की.
परिवहन विभाग ने चलाया ऑटो-टोटो जांच अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .