Dhanbad News: धनबाद स्टेशन होकर मुंबई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

धनबाद होकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे ने की है. यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से आसनसाेल के बीच चलने वाली है.

By ASHOK KUMAR | March 27, 2025 2:08 AM
feature

धनबाद.

धनबाद होकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे ने की है. यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से आसनसाेल के बीच चलने वाली है. इसका फायदा धनबाद को लोगों को भी मिलेगा. जीसी लाइन होकर इस ट्रेन का परिचालन होगा. ट्रेन संख्या 01145 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से आसनसोल और ट्रेन संख्या 01146 आसनसोल से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए चलायी जायेगी.

सात अप्रैल से चलेगी ट्रेन

ट्रेन संख्या 01145 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से आसनसाेल के लिए सात अप्रैल से 23 जून तक सप्ताह के हर सोमवार को चलेगी. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से ट्रेन 11.05 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन रात 08.40 बजे धनबाद पहुंचेगी. कुल्टी में रात 1.48 बजे और आसनसोल में रात 2.50 बजे पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 01146 आसनसोल से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सप्ताह के हर बुधवार को आसनसोल से रात नौ बजे प्रस्थान करेगी. धनबाद रात 10.45 बजे, गोमो 11.15 बजे, कोडरमा में 12.27 बजे, गया में 02.15 बजे होते हुए शुक्रवार की सुबह 8.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी. ट्रेन का परिचालन 20 कोच के साथ किया जायेगा. इसमें चार जनरल, चार स्लीपर, छह थर्ड एसी, चार सेकेंड एसी के अलावा एलआरडी व आरआरएम के एक-एक कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version