Dhanbad News: खेल निदेशालय ने डे-बोर्डिंग केंद्रों से मांगी गतिविधियों की रिपोर्ट
झारखंड सरकार के खेल निदेशालय ने राज्य भर के डे-बोर्डिंग, क्रीड़ा केंद्रों आदि में कोच की उपस्थिति को लेकर सख्ती शुरू कर दी है. अब कोच जीआई टैग या आधार-लिंक्ड बायोमीट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करायेंगे.
By ASHOK KUMAR | May 29, 2025 1:53 AM
धनबाद.
झारखंड सरकार के खेल निदेशालय ने जिला सहित राज्य भर के डे-बोर्डिंग, क्रीड़ा केंद्रों आदि में कोचों की उपस्थिति व कार्य निष्पादन को लेकर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. निदेशालय ने सभी जिलों से खेल गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. यह कदम उन शिकायतों के बाद उठाया गया है, जिनमें कोच की गैरमौजूदगी व लापरवाही की बात सामने आयी थी. खेल निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि जिन केंद्रों से समय पर गतिविधियों की रिपोर्ट नहीं मिलेगी या कोचों की उपस्थिति संदिग्ध मिलेगी, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. इस पहल का मुख्य उद्देश्य कोचिंग की गुणवत्ता में सुधार लाना व खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण दिलाना है.
बायोमेट्रिक अटेंडेंस की होगी अनिवार्यता
खेल निदेशालय की ओर से जल्द ही राज्य के सभी डे-बोर्डिंग सेंटरों, क्रीड़ा किसलय केंद्रों आदि में बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था लागू की जायेगी. अब कोच अपनी उपस्थिति जीआई टैग या आधार-लिंक्ड बायोमेट्रिक प्रणाली के जरिए दर्ज करेंगे. यह प्रणाली पूरी तरह डिजिटल होगी.
राज्य ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेताओं से मिले डीएसओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .