Dhanbad News : एसएसएलएनटी अस्पताल के अधीक्षक व लिपिक पर अवैध निकासी व अनियमितता का आरोप, जांच शुरू

तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच, लाल बंगला के रहने वाले रवींद्र कुमार ने लगाया है आरोप

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 14, 2025 1:57 AM
an image

श्रीश्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) अस्पताल के अधीक्षक डॉ जीतेश रंजन एवं लिपिक तनुश्री पर सरकारी पैसों की अवैध निकासी व अनियमित्ता से संबंधित शिकायत मिलने पर सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने जांच का निर्देश दिया है. लाल बंगला के रहने वाले रवींद्र कुमार ने एसएसएलएनटी अस्पताल के अधीक्षक व लिपिक के खिलाफ सरकारी पैसों की अवैध निकासी व अस्पताल परिसर स्थित क्वार्टरों को गलत तरीके से किराया पर देकर भाड़ा वसूल कर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने की शिकायत स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिचार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक से की थी. इस पर स्वास्थ्य मुख्यालय ने सीएस को मामले की जांच का निर्देश दिया है. सीएस ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इसमें डीआरसीएचओ डॉ रोहित गौतम, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मंजू दास व पीसीपी एनडीटी के नोडल डॉ विकास कुमार राणा शामिल हैं.

अधीक्षक व लिपिक के खिलाफ अलग-अलग शिकायत करायी गई है दर्ज

वर्जन

आरोप पूरी तरह निराधार है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मी लाल बहादुर के इशारे पर रवींद्र ने शिकायत दर्ज करायी है. जांच कमेटी से आग्रह होगा कि जिसने भी आरोप लगाया है उससे सत्याता से संबंधित एफिडेविट व पूरा एड्रेस लें. ताकि, आरोप गलत होने पर उसके खिलाफ मानहानि का दावा कर सकें.

डॉ जीतेश रंजन,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version