भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आईआईटी-आईएसएम धनबाद में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने एयरपोर्ट से लेकर आईआईटी-आईएसएम तक पैदल मार्च करते हुए रूट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, बैरिकेडिंग और अतिक्रमण हटाने जैसे अहम बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिये. राज्यपाल संतोष गंगवार व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित आगमन को ध्यान में रखते हुए बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से कार्यक्रम स्थल तक के रूट की भी बारीकी से समीक्षा की गयी. एयरपोर्ट परिसर, अतिथि विश्राम गृह, प्रवेश और निकास द्वारों से लेकर आइआइटी-आइएसएम के मुख्य कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के सभी पहलुओं को लेकर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श हुआ. स्टेज निर्माण, पंडाल, बैठने की व्यवस्था, ग्रीन रूम, आवासन स्थल, बैरिकेडिंग सहित पूरे कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये. इस दौरान ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय- दो धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय-एक शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें