Dhanbad News : एसएसपी ने अधिकारियों संग एयरपोर्ट से आइआइटी तक पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

राष्ट्रपति के आगमन से पहले शहर में दुरुस्त व्यवस्था व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने क दिया संदेश

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 23, 2025 1:46 AM
an image

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आईआईटी-आईएसएम धनबाद में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने एयरपोर्ट से लेकर आईआईटी-आईएसएम तक पैदल मार्च करते हुए रूट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, बैरिकेडिंग और अतिक्रमण हटाने जैसे अहम बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिये. राज्यपाल संतोष गंगवार व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित आगमन को ध्यान में रखते हुए बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से कार्यक्रम स्थल तक के रूट की भी बारीकी से समीक्षा की गयी. एयरपोर्ट परिसर, अतिथि विश्राम गृह, प्रवेश और निकास द्वारों से लेकर आइआइटी-आइएसएम के मुख्य कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के सभी पहलुओं को लेकर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श हुआ. स्टेज निर्माण, पंडाल, बैठने की व्यवस्था, ग्रीन रूम, आवासन स्थल, बैरिकेडिंग सहित पूरे कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये. इस दौरान ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय- दो धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय-एक शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर आदि थे.

कट पॉइंट व ऊंची इमारतों पर रहेगी नजर :

निरीक्षण के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने विशेष रूप से ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह से चर्चा कर उन तमाम कट पॉइंट और प्रमुख ऊंची इमारतों पर विशेष निगरानी रखने और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि हर संभावित स्थान पर चाक-चौबंद व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि कार्यक्रम के दौरान कोई भी व्यवधान न उत्पन्न हो.

राष्ट्रपति के आगमन से पहले आधे घंटे के लिए बंद रहेंगे रूट पर मौजूद कट :

असामाजिक तत्वों पर बरती सख्ती :

निरीक्षण कर दौरान रूट जायजा के साथ साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया. इस दौरान बेमतलब खुले दुकानों को बंद कराया गया, साथ ही सड़क पर घूम रहे संदिग्ध व असामाजिक तत्वों को मौके से खदेड़ा गया. एसएसपी ने सख्त लहजे में कहा कि कार्यक्रम के मद्देनजर रूट पर किसी भी प्रकार की अनावश्यक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि आम दिनों में भी रात के समय सड़कों पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version