Dhanbad News : प्रभात खबर से विशेष बातचीत में एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा-संगठित अपराध को खत्म करने के लिए बनेगी कोर टीम
सलाखों के पीछे होगी सभी तरह के अपराधियों की जगह : एसएसपी
By NARENDRA KUMAR SINGH | June 7, 2025 1:07 AM
नीरज अंबष्ट, धनबाद,
जिला में कई संगठित गिरोह आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसके लिए सभी थानाें से रिपोर्ट मंगवा ली गयी है. सभी कांड में अपराधियों के घटना करने के तरीकों से लेकर अन्य बिंदुओं पर अध्ययन किया जा रहा है. इसके लिए एक कोर टीम बनायी गयी है, जो सिर्फ संगठित अपराध को खत्म करने के लिए काम करेगी. इसका असर भविष्य दिखेगा. यह कहना है धनबाद के नये एसएसपी प्रभात कुमार का. वह शुक्रवार को प्रभात खबर से विशेष बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी अपराधी को छोड़ने नहीं जा रही है. यदि वह किसी तरह की घटना को अंजाम देते हैं, तो उनकी जगह सलाखों के पीछे हैं. जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पूरे जिले की पुलिस मिलकर काम कर रही है. एसएसपी ने आम लोगों से कहा है कि यदि उन्हें अपराध से संबंधित किसी तरह की जानकारी है, तो वह सीधे पुलिस से संपर्क कर सकते हैं. उनका निजी और सरकारी नंबर 24 घंटे चालू है. आम लोगों के साथ कोई घटना होती है, तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें. ताकि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर पाये और अपराधी जल्द पकड़े जायें.
लोगों में जगायेंगे पुलिस पर भरोसा :
ट्रैफिक व्यवस्था में होगा बदलाव :
धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था जल्द ही बदली दिखेगी. चार पहिया वाहनों के शीशे पर काली फिल्म लगाकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. शहर में जाम की समस्या से निबटने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. इसके साथ ही तेज हॉर्न बजाने, फैंसी नंबर प्लेट लगाने और तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी.
50 बाइक से होगी शहर की पेट्रोलिंग :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .