Dhanbad news : सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो की अनुशंसा पर धोखरा मौजा में 11 एकड़ जमीन पर प्रखंड स्तरीय खेल स्टेडियम बनेगा. उनकी पहल के बाद बुधवार को अपर समाहर्ता के निर्देश पर जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा धोखरा गांव पहुंचे और जमीन का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि 11 एकड़ जमीन पर सरकार की ओर से प्रखंड स्तरीय मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण होना है. संबंधित रिपोर्ट गुरुवार को अपर समाहर्ता को सौंपेंगे. प्रखंड स्तरीय मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण होने से बलियापुर जैसे ग्रामीण इलाके में खेल का प्रति खिलाड़ियों का रुझान बढ़ेगा. मौके पर पंसस रोहित कुमार महतो, रंजीत महतो, आमोद बाउरी, मनोज कुमार, महेंद्र निषाद, सोनू महतो, विजय दत्ता, रंजीत पाल, पिंटू पाल आदि मौजूद थे. दूसरी ओर. सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो का कहना है कि बलियापुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यहां के प्रतिभावान खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर खेल रहे हैं. इस परिस्थिति में बलियापुर में स्टेडियम की जरूरत को देखते हुए इसकी अनुशंसा की गयी है. धोखरा मौजा में जल्द ही प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निर्माण होगा.
संबंधित खबर
और खबरें